जशपुर

पिकअप में कर रहे थे गौ-तस्करी, 2 बंदी
23-Sep-2021 9:24 PM
पिकअप में कर रहे थे गौ-तस्करी, 2 बंदी

ठूंस-ठूंस कर भरने से एक की हो चुकी थी मौत

पत्थलगांव, 23 सितंबर। जिले की कांसाबेल थाना पुलिस ने आज फिर से दो गौ तस्करों को हिरासत में लिया है। इनके पास से खटारा चारपहिया वाहन और मवेशी भी बरामद किए गए हैं। बरामद किए गए मवेशियों में से एक मवेशी की वाहन में ही मौत हो चुकी थी।

नेशनल हाईवे 43 बनगांव और लमडाँड़ के बीच बहने वाली मैनी नदी के समीप एक खटारा पिकअप वाहन में क्रूरता से 7-8 पशुधन को तस्करी करते दो लोगों को पकड़ा गया है । ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल कांसाबेल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्यवाही कर रही है। मौके पर पकड़े गए दो आदमियों ने अपना नाम शमशेर और अयूब अंसारी बताया है. एक बिलासपुर का रहने वाला तो दूसरा टांगर टोली का रहने वाला बताया जा रहा है ।

पशुधन को क्रूरता से पैरों को मोडक़र बांधा गया था, जिससे एक पशुधन की मृत्यु हो गई है, छोटे से 4 बाय 6 फिट के ट्रॉली में आठ पशुधन को समान की तरह ठूंस दिया गया था, इस तरह के तस्करी के मामले जिले में और भी सामने आ चुके हैं।

पत्थलगांव के रास्ते से होकर लगातार ही गौ तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल अपने सभी थाना क्षेत्रों को गौ तस्करी के मामले पर विराम लगाने के कड़ाई से निर्देश दिए हैं जिसके बाद से लगातार ही पुलिस द्वारा गौ तस्करी पर कार्रवाई की जा रही है। जशपुर जिले के सीमा पर स्थित झारखंड बॉर्डर होने के कारण गौ तस्करी काफी मात्रा में होती है, जहां से गौ तस्कर बूचडख़ाने में ले जाकर गाय को तस्करी करते हैं।


अन्य पोस्ट