जशपुर

संकल्प में जेईई एडवांस परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी
21-Sep-2021 6:49 PM
संकल्प में जेईई एडवांस परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव/जशपुर, 21 सितंबर। संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में जेईई एडवांस परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी जिले के अन्य बच्चें भी सुविधा का लाभ ले सकते है।

जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर महादेव कावरे  के मार्गदर्शन में खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान के 15 छात्रों ने  इस वर्ष 2021 में आयोजित जे.ई.ई  मेंस की परीक्षा क्वॉलीफाई की है। अब संस्थान में  जे.ई.ई. एडवांस परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है।

इस बारे में जानकारी देते हुए संस्थान के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि  संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर  से  वर्ष 2021 मे आयोजित जे ई ई मेंस की परीक्षा  में कुल 15 बच्चे क्वालीफाई  किये है , जो अब जे ई ई एडवांस की परीक्षा देगें।

इन बच्चों को जे.ई.ई. एडवांस परीक्षा की तैयारी संकल्प शिक्षण संस्थान में विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। बच्चों को सर्व सुविधायुक्त कम्प्युटर लैब में नि:शुल्क तैयार कराई जा रही  है।

गुप्ता ने बताया कि संकल्प शिक्षण संस्थान के पात्र बच्चों के अलावा जिले के अन्य पात्र बच्चें जिन्होंने जे.ई.ई  मेंस की परीक्षा क्वॉलीफाई की है और जे.ई.ई. एडवांस परीक्षा में शामिल होना चाहते है। वे संकल्प शिक्षण संस्थान में आकर  नि:शुल्क तैयारी कर सकते है। इसके लिए पात्र विद्यार्थी अपना जेईई एडवांस में पंजीयन की पावती का फोटो कॉपी के साथ संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में उपस्थित हो सकते है। प्रत्येक दिन बच्चों को कंप्यूटर लैब में ऑनलाइन और ऑफलाइन एडवांस्ड स्तर के प्रश्न पत्र हल कराए जा रहे हैं तथा प्रत्येक प्रश्नों  का कंप्यूटर पर ही रिव्यू कर सकेंगे। विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा अवसर है जिसका लाभ जिले का कोई भी पात्र विद्यार्थी उठा सकते है।


अन्य पोस्ट