जशपुर

नाबालिग से छेड़छाड़, नाबालिग समेत दो गिरफ्तार
19-Sep-2021 6:33 PM
नाबालिग से छेड़छाड़, नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 19 सितंबर।
करमा त्यौहार नाचकर वापस आते नाबालिग के साथ छेडख़ानी करने वाले नाबालिग समेत 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के अनुसार 18 सितंबर को कुनकुरी क्षेत्र निवासी प्रार्थिया ने थाना कुनकुरी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 18 सितंबर की सुबह  4 बजे लगभग करमा त्यौहार नाचकर अपने घर की ओर जा रही थी उसी समय रास्ते में अश्विन किंडो उम्र 18 वर्ष 09 माह एवं उसके साथ रहे एक 15 वर्षीय नाबालिग द्वारा शराब के नशे में प्रार्थिया का रास्ता रोककर उसके हाथ को पकडक़र जबरदस्ती झाड़ी के तरफ खींचते हुये ले जाकर प्रार्थिया के साथ अश्लील हरकत करने लगे। जिस पर प्रार्थिया के चिल्लाने से उसकी माँ आई, प्रार्थिया के मां को देखकर आरोपी अश्विन किंडो और अपचारी बालक वहां से भाग गये। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबिर सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी अश्विन किंडो उम्र 18 वर्ष 09 माह निवासी हर्राडांड थाना कुनकुरी को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया, एवं 01 अन्य अपचारी बालक से पूछताछ कर उसे बाल संप्रेषण गृह भेजा गया। 

 


अन्य पोस्ट