जशपुर
अब जिले के ढाबों में तैनात की जाएगी तीसरी आंख
17-Sep-2021 9:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सडक़ सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने उठाया कदम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 17 सितंबर। सडक़ सुरक्षा के इंतजाम को पुख्ता करने के लिए अब एनएच सहित जिले के सभी प्रमुख मार्गों पर स्थित ढाबों में तीसरी आंख की पहरेदारी बैठाई जाएगी।
एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर ढाबा संचालकों की बैठक लेकर उन्हें उच्च गुणवत्ता वाला सीसीटीवी कैमरा और सडक़ किनारे फेंसिंग कराने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ हो ढाबा में काम करने वाले कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने के साथ पार्किंग स्थल में चौकीदार नियुक्त करने और पर्याप्त रोशनी की पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। हादसा होने की स्थिति में हाइवे पेट्रोल को तत्काल सूचना देने की समझाइश भी संचालकों को दी गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


