जशपुर

अवैध संबंधों का शक, पत्नी पर मिट्टी तेल डालकर जिंदा जलाया, पति गिरफ्तार
12-Sep-2021 8:34 PM
 अवैध संबंधों का शक, पत्नी पर मिट्टी तेल डालकर जिंदा जलाया, पति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 12 सितंबर। ससुराल में बेईज्जती कराई हो कहकर पत्नी के उपर मिट्टी तेल डालकर आग लगाने वाले आरोपी पति को थाना दुलदुला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी श्रीराम (45)पेमला थाना बागबहार ने थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका दामाद विशेश्वर राम अपनी पत्नी को दूसरों के साथ अवैध संबंध की शंका को लेकर मारपीट करता रहता है। माह अगस्त में विशेश्वर राम द्वारा मारपीट करने से उसके पत्नी अपने मायके आ गई थी। विशेश्वर राम द्वारा अपने पत्नी को लेने ससुराल जाने पर गांव में मीटिंग बैठाकर समझाईस देकर वापस भेजा गया था।

10 सितंबर की रात्रि में विशेश्वर राम अपनी पत्नी से ससुराल में मेरा बहुत बेईज्जती कराई हो तुम्हें जान से मार दूंगा कहकर अपनी पत्नी के उपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी विशेश्वर राम  के विरूद्ध थाना दुलदुला में धारा 307 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी का पता-तलाश कर दबिश देकर प्रकरण के आरोपी विशेश्वर राम (32)बांसपतरा टिपनटोली थाना दुलदुला को अभिरक्षा में लिया गया एवं आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से 11 सितंबर को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया  कि पीडि़ता को उसके पति ने रात को मिट्टी तेल डाल कर आग लगा दिया जिसे पास पड़ोस के लोगो ने मिल कर बुझाया और गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया है। महिला के बच्चो और अन्य लोगो के मिले बयान पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया  है।


अन्य पोस्ट