जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 7 सितंबर। देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में डॉ. राधाकृष्णन के चित्र एवं गुलाब के पौधे को शिक्षकों को भेंट किया।
नगरमंत्री वीरेंद्र यादव ने बताया कि प्रारंभ से ही विद्यार्थी परिषद शिक्षकों को सम्मान करती आ रही है और पर्यावरण को संरक्षण करने के लिए अभाविप सदैव आगे रही है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जशपुर जिला सयोंजक गुलशन पांडेय , जिला संगठन मंत्री शशांक पांडेय,जिला स्स्नष्ठ प्रमुख प्रत्युष पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उमा शर्मा, एवं नगर के नगरमंत्री वीरेंद्र यादव, नगरसह मंत्री सौरभ सिन्हा, नगरसह मंत्री निखिल गुप्ता, क्रीड़ा प्रमुख रोहित सिंह भाटिया, महाविद्यालय प्रमुख सागर शर्मा , कार्यालय मंत्री आदित्य मिश्रा, जनजाति प्रमुख नीलेश सिदार, जनजाति सह प्रमुख रूपेश सिदार, कोष प्रमुख अमन चौहान, कोष सह प्रमुख करन यादव, नगर कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र महंत, जया यादव उपस्थित रहे।


