जशपुर

लाखों लेकर फरार कर्मी साथी संग बंदी
05-Sep-2021 9:32 PM
लाखों लेकर फरार कर्मी साथी संग बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 5 सितंबर।
बैंक में जमा करने दिए 9.50 लाख रूपये लेकर फरार हुए कारोबारी के एक कर्मी को उसके साथी समेत पत्थलगांव पुलिस ने 36 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार कारोबारी अरुण गुप्ता ने कल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके स्टाफ रवि मैत्री को दोपहर 12 बजे 9.50 लाख रु बैंक में जमा करने भेजा, पर वो रुपये लेकर फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के मार्गदर्शन और अति . पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय, एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुवर के नेतृत्व में पत्थलगांव थाना प्रभारी निरीक्षक संतलाल आयाम तथा स्टाफ की टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी के लिए निर्देशित किया गया। व्यापारी के एक अन्य रिश्तेदार अनुप गुप्ता द्वारा अपने व्यापारी का नाम और फोटो ग्रुप सोशल मीडिया पर प्रसारित कर जानकारी भेजी और कुछ ही देर में सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी तत्काल टीम द्वारा सारंगढ़ पहुंचकर जनता से सूचना देने आग्रह किया गया। जिस पर सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी सारंगढ़ क्षेत्र में देखा गया है।

आरोपी का पतासाजी करने पर पता चला कि आरोपी संबलपुर की तरफ फरार हुआ है। जिस पर टीम उसके पीछे ओडिशा रवाना हुई तथा टीम द्वारा ओडिशा पुलिस को आरोपी की हुलिया फोटो को देकर आगे नजर रखने कहा। जिस पर ओडिशा की हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा आरोपी रवि मैत्री को संबलपुर के पास रोककर हिरासत में लिया गया।
 
पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुये व्यवसायी अरूण गुप्ता के 9.50 लाख रूपये नियत खराब होने पर लेकर फरार हो जाना स्वीकार किया तथा बताया कि जब अरूण गुप्ता द्वारा रकम बैंक में जमा करने भेजा गया तो बैंक पहुंचकर अपने साथी मो . सोहेल आलम को फोन कर बैंक बुलाया और उसके मोटरसाइकिल में बैठकर चिडरापारा गया और खुद अरूण गुप्ता के दुकान गया तथा शाम को थाना भी आया, किन्तु घटना के बारे में लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा। जानकारी होने के बाद भी पुलिस को सही जानकारी नहीं दिया। मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर घटना को रवि मैत्री द्वारा घटित कर फरार हो जाना बताया।

रवि मैत्री ने लिये गये रकम में से 6.45 लाख रूपये को सारंगढ़ के अपने दोस्त गोलू यादव के पास सुरक्षित रखना बताया तथा सारंगढ़ पुलिस स्टाफ की सहायता से आरोपी रवि मैत्री के निशानदेही पर उसके दोस्त गोलू यादव के घर में रखे 6.45 लाख रूपये को बरामद किया गया तथा कुछ रकम को अपने बिलाईटांगर स्थित घर की छत में छिपा कर रखना बताया। आरोपी के निशानदेही पर उसके घर में छिपा कर रखे 65 हजार रूपये को पुलिस ने बरामद किया। उक्त रकम में से कुछ रूपयों को आरोपी द्वारा मोबाईल एवं कपड़े खरीदना, खाने - पीने, मौज मस्ती तथा आने - जाने में खर्च करना बताया। आरोपी द्वारा इस्तेमाल किये गये मोबाईल तथा क्रय किये गये मोबाईल को जब्त किया गया है।
 
आरोपी से कुल  रकम 8 लाख 54 हजार रूपये बरामद किया गया । शेष रकम को आरोपी ने खाने - पीने व मौज मस्ती में तथा आने जाने में खर्च करना बताया।

36 घण्टे के भीतर आरोपी रवि मैत्री (30)व उसके साथी मो . सोहेल आलम (25) दोनों निवासी बिलाईटांगर थाना पत्थलगांव जिला जशपुर को थाना पत्थलगांव पुलिस द्वारा तत्परता से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।  कार्रवाई में पुलिस टीम में थाना पत्थलगांव प्रभारी निरीक्षक संतलाल आयाम , आरक्षक 558 तुलसी दास रात्रे , 332 कमलेश्वर वर्मा , 418 रमन पाटले का विशेष योगदान रहा।  

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि रकम लेकर फरार हुए कर्मी को जल्द ही पकडऩे में सीसी कैमरा का महत्वपूर्ण हाथ रहा, जिससे हम अपराधी तक जल्द पहुंचने में कामयाब रहे। साथ ही अनूप गुप्ता की भी तारीफ की, जिसने पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग दिया। इसी तरह आम जनों से अपील की कि अपराध होने पर मिली सूचना को पुलिस को देकर अपराधियों को पकडऩे में मदद करें, जिससे अपराधियों के हौसले को पस्त किया जा सके। इस केस को जल्द सुलझाने पर पूरी पुलिस टीम को शुभकामनाएं दी। सभी व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों में सीसी कैमरा लगाने की अपील करते हुए कहा कि अपने शहर गाँव को सुरक्षित रखे जरूर लगाएं सीसी कैमरा।


अन्य पोस्ट