जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 4 सितंबर। शादी का झांसा देकर युवती से रेप व ढाई लाख रुपए ऐंठने वाले आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार थाना पत्थलगांव क्षेत्र की रहने वाली 30 वर्षीय पीडि़त युवती ने 2 सितंबर को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2019 के सितंबर में उसके भाई के बिलासपुर में रहने से वह उसके पास आना-जाना करती थी, उसी दौरान उसकी मुलाकात गुरूचरण यादव से हुई। गुरूचरण यादव द्वारा पीडि़ता को अपना मोबाईल नंबर देने से दोनों के मध्य बातचीत होने लगी। गुरूचरण यादव द्वारा पीडि़ता को अपनी बातों से फंसाकर प्रेम करता हूं, शादी करना चाहता हूं कहकर 3 वर्ष तक पीडि़ता का दैहिक शोषण करता रहा एवं पीडि़ता को भरोसे में रखकर उससे ऑटो पॉर्टस की दुकान खोलने के नाम पर 2,50000 रु-(दो लाख पचास हजार रू.) ले लिया। पीडि़ता द्वारा गुरूचरण यादव से शादी करने कहने पर वह शादी से टालमटोल करता रहा एवं कुछ दिन बाद शादी करने से मना कर दिया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी गुरूचरण यादव के विरूद्ध थाना पत्थलगांव में धारा 376 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी का लोकेशन कटघोरा(कोरबा) में मिलने पर तत्काल थाना से पुलिस टीम द्वारा उसके निवास स्थल में जाकर घेराबंदी कर प्रकरण के आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। उक्त आरोपी की घेराबंदी कर गिरफ्तारी कराने में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी का विशेष योगदान रहा। आरोपी से पूछताछ करने दौरान आरोपी ने अपराध घटित करना स्वीकार किया।
आरोपी गुरूचरण यादव (28) घुईचुआ चैतमा थाना कटघोरा जिला कोरबा छ.ग. के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से 4 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। विवेचना कार्रवाई एवं आरोपी की गिरफ्तारी में उ.नि. ललित सिंह नेगी, प्र.आर. नषीरूद्दीन, आर. मुकेश सारथी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


