जशपुर

कुएं में डूबने से मासूम की मौत, आरती ने घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया
03-Sep-2021 9:01 PM
 कुएं में डूबने से मासूम की मौत, आरती ने घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया

पत्थलगांव, 3 सितंबर। तीन वर्षीय बच्चे की कुएं में डूबने से मौत पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं जिपं सदस्य आरती सिंह ने घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया।पत्थलगांव के गाला ग्राम में इंदिरा नगर मोहल्ले में राजकुमार यादव के 3 वर्षीय बेटे रोहित के कुएं में गिरकर मौत हो जाने के खबर के बाद प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं जिपं सदस्य आरती सिंह ने घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने जल्द से जल्द परिजनों को शासन से आर्थिक मदद दिलाए जाने का भी भरोसा दिलाया।  इस दौरान श्रीमती सिंह ने बच्चे की मौत पर संवेदना जाहिर करते हुए परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना ईश्वर से की। आरती ने पंचायत के पीडीएस दुकान पहुंचकर पीडीएस संचालक एवं सरपंच को मृतक के परिजनों को राहत के तौर पर राशन सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

 इस मौके पर श्रीमती सिंह ने कहा कि परिजनों को नियम संगत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान गाला के रविशंकर खूंटियां एवं कांग्रेस कार्यकर्ता रामकिशन यादव भी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट