जशपुर
पत्थलगांव, 3 सितंबर। आज मोबाईल दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को बागबहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम काडरो थाना बागबहार निवासी प्रार्थी अजय कुमार बेहरा ने 2 सितंबर को थाना बागबहार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 अगस्त की दरम्यानि रात्रि में इसके मोबाईल दुकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोर के द्वारा इसके दुकान में रखे 3 मोबाईल 31,488 /- रू.एवं नगदी रकम 3000 /- रू. को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
मुखबिर सूचना पर आरोपी अशोक कुमार नाग को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया तथा आरोपी के कब्जे से 3 मोबाईल कीमती 31,488 /- रू. एवं नगदी रकम 400 /- रू. को जब्त किया गया, शेष 2600 को खर्च करना बताया। आरोपी अशोक कुमार नाग (22) काडरो फिटिंगपारा थाना बागबहार को 3 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरी. जीवन जांगड़े, प्र.आर. धर्मेन्द्र राजपूत, आर. 680 चंद्रशेखर बंजारे, आर. शंकर बेसरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


