जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 2 सितंबर। उदयपुर महाकुल समाज के द्वारा निर्मित श्री राधा कृष्ण मंदिर किलकिला परिसर में जन्माष्टमी पर सोमवार और मंगलवार को नंद उत्सव का आयोजन किया गया। बड़े ही भक्ति भाव से समाज के लोगों के द्वारा आनंद पूर्वक नंद उत्सव मनाया गया, जिसमें उदयपुर समाज के हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उदयपुर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से आए हुए कीर्तन मंडलियों के द्वारा कीर्तन वादन गायन एवं भजन के साथ पूरे किलकिला परिक्षेत्र में बाजे की थाप सूर ताल से भक्तिमय एवं संगीतमय कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष डमरूधर यादव एवं विकासखंड अध्यक्ष हुरदानंद बारीक तथा विकासखंड धरमजयगढ़ के अध्यक्ष दुकालू राम यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एवं अधिक संख्या में महिलाएं भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित किये।
इस अवसर पर समाज द्वारा एकता को प्रदर्शित करते हुए सामाजिक मान्यता एवं परंपराओं के आधार पर जो त्यौहार मनाई जाती है, उसे एक सामाजिक सौहार्द के लिए उदयपुर समाज के द्वारा सामाजिक कैलेंडर का निर्माण कर उसका विमोचन श्री श्री 108 श्री बाबा कपिल दास जी के सानिध्य में प्रदेशाध्यक्ष डमरूधर यादव की अध्यक्षता पर समाज के गौरव आईपीएस जितेंद्र यादव के द्वारा फीता काटकर सामूहिक विमोचन किया गया।
आईपीएस जितेन्द्र यादव पत्थलगांव विकासखण्ड के ग्राम पाकरगांव के रहने वाले हैं, जो महाकुल समाज के इस भक्तिमय कार्यक्रम में पहुंच कर भक्तिमय हो गए। पूरे दिन दोपहर एवं शाम को विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था। जिसमें किलकिला मंदिर में आने वाले समस्त भक्त भंडारे का प्रसाद लिए।
महाकुल समाज के मोहन यादव ने बताया कि महाकुल समाज ने बड़ी मेहनत एवं समाज के हर एक व्यक्ति की मदद से किलकिलेश्वर धाम किलकिला में श्री राधाकृष्ण मंदिर का निर्माण किया है, जिसकी भव्यता देखते बनती है। समाज के द्वारा मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर नन्द उत्सव मनाया गया, जिसमें उदयपुर क्षेत्र के सामाजिक लोगों के साथ महिलाएं भी बढ़ चढ़ कर भक्तिमय कार्यक्रम में शामिल हुए। महाकुल समाज के द्वारा हर वर्ष जन्माष्टमी पर किलकिलेश्वर धाम में नन्द उत्सव मनाया जाएगा।


