जशपुर

सेंट जेवियर्स स्कूल में राखी बनाओ स्पर्धा
22-Aug-2021 9:06 PM
 सेंट जेवियर्स स्कूल में राखी बनाओ स्पर्धा

  रक्षा और प्रेम का प्रतीक है राखी- खलखो   

पत्थलगांव, 22 अगस्त। शनिवार को सेंट जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम स्कूल पत्थलगांव की कक्षा 3री से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए राखी बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन उप- प्राचार्य फा.सिलास टोप्पो की अध्यक्षता में  किया गया। इसमें ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों माध्यम द्वारा विद्याथिर्यों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में विद्याथिर्यों ने अपनी कला एवं क्षमता का अनोखा परिचय देते हुए सुन्दर, आकर्षक, सृजनात्मक, आनन्दायक एवं प्रेरणादायक राखी का प्रदर्शन किया। छात्रों के द्वारा बनाये गए राखी को स्टॉफ के सदस्यों एवं  अभिभावकों ने सराहा।

राखी बनाने की प्रतियोगिता का मूल्यांकन सिस्टर कांति, आइलिन तिर्की, और मंजूलता पटनायक के द्वारा किया गया। इस कायर्क्रम के मुख्य अतिथि  फा. सुनील खलखो, प्राचार्य सेंट जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम स्कूल पत्थलगांव थे, जिन्होंने बच्चों को रक्षाबंधन के त्योहार का संदेश देते हुए कहा कि राखी भाई-बहन के बीच सुरक्षा और प्रेम का प्रतीक है। स्कूल में राखी बनाने की प्रतियोगिता का एकमात्र उद्देश्य है कि छात्र भाई-बहन के बीच सुरक्षा एवं प्रेम का जो पवित्र रिश्ता है, उसे समझें और उसे और प्रगाढ़  रख सकें। हर भाई अपनी बहन की रक्षा के लिए वचनबध्द रहे और पारस्पारिक प्रेम में आगे बढक़र अच्छे समाज के निर्माण में अपनी बहुमूल्य योगदान देकर समाज को नई दिशा देने में अपना योगदान दें और खुद को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाये।


अन्य पोस्ट