जशपुर

एसपी ने व्यापारियों का किया सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 21 अगस्त। क्षेत्र में हुई बाइकें चोरी एवं किलकिला मंदिर परिसर से चेन स्नेचिंग के आरोपियों को पकडऩे में अहम भूमिका निभाने वाले सीसी कैमरे के संचालकों को जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने पत्थलगांव निवासी अशोक अग्रवाल एवं रामनिवास जिंदल, सुभाष अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि आधुनिक युग में अपराधों पर अंकुश लगाने व वारदातों के खुलासे में सीसीटीवी कैमरे पुलिस के लिए बहुत मददगार साबित होते हंै। कई संगीन अपराधों का खुलासा करने में सीसीटीवी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसके चलते पुलिस प्रशासन ने जिले के मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील कर रही है। इसके बेहतर परिणाम दिख रहे है। शहरवासी अब सीसी कैमरा लगवाने आगे आ रहे है।
इस दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी योगेश देवांगन ने कहा कि क्षेत्र में हाल ही में हुई कुछ आपराधिक वारदातों के खुलासे में सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से वारदातों का खुलासा करने में काफी मदद मिलती है। जिस तरह शहर के लोग अब सीसी कैमरा लगाने में दिलचस्पी ले रहे हंै। इससे शहर में होने वाले अपराध पर अंकुश लगाने में काफी मददगार साबित होगी।
वहीं शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के सवाल पर एसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि शहर की यातायात को सुचारू रूप से चलने में स्थानीय नागरिक एवं व्यापारी सहयोग करें। सडक़ों पर गाड़ी न खड़ा करने की अपील की। सडक़ों पर गाडिय़ां खड़ी करने से आवागमन बाधित होता है।