जशपुर

फरियादियों से शालीनता एवं अच्छे व्यवहार से पेश आने की हिदायत
21-Aug-2021 7:53 PM
  फरियादियों से शालीनता एवं अच्छे व्यवहार से पेश आने की हिदायत

   एसपी ने पत्थलगांव में ली पुलिस अफसरों की बैठक   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 21 अगस्त। पत्थलगांव में जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने पत्थलगांव क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक अग्रवाल द्वारा उपस्थित थाना प्रभारियों एवं विवेचक से थाने में आने वाले सभी फरियादियों से शालीनता एवं अच्छे व्यवहार से पेश आने के लिए हिदायत दी। थाने में अभिलेखों के संधारण को सही रखते हुए पुराने अपराधों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने बागबहार, तुमला के प्रधान आरक्षक लेखक व मददगार के काम की सराहना की और भी बेहतर कार्य कर अपने विभाग में मिली जिम्मेदारी को निभाते हुए कार्य करने कहा।

विजय अग्रवाल ने पत्थलगांव एसडीओपी व अन्य थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जन सहयोग के माध्यम से शहर शहर सहित गाँव के चौराहों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए व्यापारियों एवं मुख्य जगहों में स्थापित व्यापारिक प्रतिष्ठान के लोगों को प्रोत्साहित कर सीसी कैमरे लगाने के एवं उससे होने वाले फायदे को बताते हुए आम जनों से सहयोग मांगने कहा। उन्होंने कहा कि आज के दौर में सीसी कैमरा का महत्वपूर्ण भूमिका है। जिससे शहर गाँव में होने वाले अपराधों को कम करने में मदद मिलेगी। शहर में अपराध पर नियंत्रण होगा। आम जनों से बात कर उन्हें अपने प्रतिष्ठान में सीसी कैमरा लगाने प्रोत्साहित कर उसके फायदे बताने कहा। चौक-चौराहों को चिन्हित कर सीसी कैमरों की जांच करते रहने भी कहा।

 बैठक में  पत्थलगांव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस योगेश देवांगन, थाना प्रभारी संतलाल आयाम ,बागबाहर थाना प्रभारी जीवन लाल जांगड़े, कोतबा थाना प्रभारी चंद्रमणि त्रिपाठी, एएसआई तुमला थाना प्रभारी जे एक्का, के के साहू, एएसआई केके साहू, एनपी साहू सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट