जशपुर

मयाली आकर्षक टूरिजम स्पॉट बनेगा- मिंज
19-Aug-2021 8:05 PM
मयाली आकर्षक टूरिजम स्पॉट बनेगा- मिंज

   बटरफ्लाई पार्क व बर्ड सेंचुरी विकसित करने के लिए मयाली में पौधरोपण   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 19 अगस्त। मयाली नेचर कैम्प को टूरिज़म के रूप में विकसित करने के लिए संसदीय सचिव एवं विधायक कुनकुरी यूडी मिंज के द्वारा सुनियोजित रूप से कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज मयाली नेचर कैम्प मयाली डेम में लॉकडाउन के समय बनाये गए टापू में बर्ड सेंचुरी एवं बटरफ्लाई पार्क स्थापना के लिए चिन्हित स्थल पर अनुकूलित पौधे रोपे गए, जिससे भविष्य में तितली और पक्षियों के अनुरूप पेड़ पौधे समय से विकसित हो सके। आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में नारियल, अर्जुन के भी पौधे वृहत रूप से लगाये गए हैं।

संसदीय सचिव एवं विधायक कुनकुरी यूडी मिंज कहा कि मयाली में पर्यटकों को आकर्षित करने की दृष्टि से योजना अनुसार काम किया जा रहा है। इस स्थान को पर्यटन स्थल डेवेलोप करने के लिए कई प्रस्ताव तैयार हैं जिस पर काम किया जा रहा है। निश्चित रूप से आने वाले समय में यह आकर्षण का केंद्र बनेगा। बारिश के बाद डेम में पानी कम होने पर पर्यटन के लिए इसमें और भी कार्य किये जाएंगे। जल्द ही हम सबके लिए मयाली एक बेहतरीन टूरिजम स्पॉट बनेगा।

उन्होंने कहा कि संसदीय सचिव ने कहा इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा लोग पौधरोपण के कार्य से जुड़े हैं प्रकृति प्रेमियों की संख्या में अच्छी वृद्धि हुई है, मंै शुरू से वनों के संरक्षण पर्यावरण की रक्षा करने संकल्पित हूं। इस बारिश पँचायत स्तर पर हमने पौधारोपण शुरू किया है।

जिलाध्यक्ष कांग्रेस मनोज सागर यादव ने कहा कि हमने एक लाख पौधे लगाने संकल्प लिया था, जिसमें सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यक्रमों में लगाये गए पौधे शामिल हैं। आने वाले समय में हमारा जिला यहां के घाट फ्लावर वैली के रूप में विकसित होंगे, इसके लिए हम जशपुर वासियों का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने पौधारोपण के कार्यक्रम में अपना शत प्रतिशत योगदान दिया तथा हम उम्मीद करते हैं यह सिलसिला आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

इस अवसर पर आज उनके साथ जिलाध्यक्ष कांग्रेस मनोज सागर यादव, ब्लॉक अध्यक्ष एस इलियास , नगर पंचायत उपाध्यक्ष जगदीश आपट, इफ्तेखार हसन, नगर पंचायत एल्डरमैन आशीष सतपथी,नीरज पारीक, सहजाद अली, फिरोज खान, अरुण शर्मा, एसडीओ फारेस्ट सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट