जशपुर

महिला समूहों से धोखाधड़ी, बंदी
19-Aug-2021 8:04 PM
 महिला समूहों से धोखाधड़ी, बंदी

पत्थलगांव, 19 अगस्त। गांवों की महिला समूहों से धोखाधड़ी करने  वाली आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।  

पुलिस के अनुसार आरोपी सूरजमणी भगत उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम टेम्पू चौकी मनोरा अपने परिचित आरोपी राजेन्द्र सिंह रौतिया निवासी डोभ के साथ मिलकर वर्ष 2019 से 2021 के मध्य तक ग्राम आस्ता, माड़ो, बहेरना, अंधला, केसरा, डांडटोली, खडक़ोना, टेम्पू, चडिय़ा, सोगड़ा के हितग्राही समूह के 35 व्यक्तियों के नाम से 30-30 हजार रू. भरत फाईनें, कंपनी से आहरण कराकर 20-20 हजार रू. धोखाधड़ी कर अपने पास रख लिये और 10-10 हजार रूपये उपरोक्त 35 हितग्राहियों को दे दिये और 20-20 हजार रूपये से ही बैंक को ब्याज पटा देंगें बोले, लेकिन काफी समय बीतने एवं ब्याज की राषि नहीं पटाकर धोखाधड़ी करने पर थाना आस्ता में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले में आरोपी सूरजमणी भगत ग्राम टेम्पू के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से उसे 19 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।    

             


अन्य पोस्ट