जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 19 अगस्त। पत्थलगांव में बिना इंजन की पहुंची स्काइलिफ्ट को लेकर लगातार ही पार्षदों एवं नगर के लोगों में भ्रष्टाचार को लेकर काफी नाराजगी देखी जा रही थी। पार्षदों ने नगर पंचायत सीएमओ जितेंद्र पटेल से विशेष बैठक की मांग की गई थी, जिसके लिए 17 तारीख को परिषद की विशेष बैठक बुलाई गई। जिसमें पार्षदों ने एक स्वर में बिना इंजन लगी स्काइलिफ्ट के भुगतान को रोकने का निर्णय लिया गया है। साथ ही विभाग द्वारा यदि भुगतान किया जाता है तो इसके लिए जनहित याचिका भी लगाई जाएगी।
पूरा मामला इस प्रकार है कि स्काइलिफ्ट के लिए परिषद की बैठक में 30 जुलाई को इंजन फिटिंग स्काइलिफ्ट के लिए प्रस्ताव पास किया गया था, किंतु 4 तारीख को ही बिना इंजन लगी स्काई लिफ्ट पत्थलगांव नगर पंचायत पहुंच गई। नागरिकों एवं पार्षदों के स्काइलिफ्ट को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे।
अजय बंसल ने बताया कि स्काइलिफ्ट के दस्तावेज एवं अन्य चीजों के अवलोकन करने के पश्चात 14 लाख 30 हजार की नगर पंचायत में पहुंची बिना इंजन वाली स्काइलिफ्ट जो भ्रष्टाचार से लिप्त दिखाई दे रही है। जिसके लिए परिषद में भुगतान रोकने का निर्णय लिया गया है। यदि स्काइलिफ्ट के भुगतान को किया जाता है तो जल्द ही इसके लिए जनहित याचिका भी लगाने से हम नहीं चुकेंगे।