जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 19 अगस्त। मंदिर में तोडफ़ोड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि जिले में सामाजिक सौहार्द और धार्मिक भावनाओं के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा, किसी तरह से भी सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे का अगर कोई प्रयास करता है, तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कुनकुरी में तोडफ़ोड़ करने वाले आरोपी चमनु यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
संसदीय सचिव एवं विधायक कुनकुरी यू.डी. मिंज ने कहा कि पंडरीपानी में गणेश भगवान की मूर्ति तोड़े जाने की घटना दु:खद है, मैं इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता हूँ। ऐसे कृत्य को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कड़ी करवाई की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में हमें पूरे धैर्य और सोच समझ कर निर्णय करना चाहिए। आधी अधूरी सुनी हुई बातों में विश्वास कर कोई भी अप्रिय कदम न उठाएं। सर्वधर्म समभाव से ओतप्रोत हमारे जशपुर जिले में कतिपय लोग साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाडऩे की कोशिश में हैं। कई मामले ऐसे आते हैं लेकिन सत्पुरुषों की तपोस्थली जशपुर में ऊपरवाले की कृपा है कि सच सामने आ जाता है। मेरी सभी लोगों से अपील है कि जब भी कोई धर्म विशेष से जुड़ी आस्था के साथ अप्रिय घटनाएं घटती है तो धैर्य रखें। बहुत सारे लोग ऐसे समय पर अफवाहें फैलाकर समाज में अशांति का वातावरण बनाने की कोशिश करते हैं। किसी भी धर्म स्थल में इस प्रकार कृत्य शोभा योग्य नहीं है। ऐसी घटनाएं कुत्सित मानसिकता के कारण प्रयोजित की जा रही हैं। हमें बहुत ही संवेदनशीलता के साथ ऐसे मामलों को समझना चाहिए।
विधायक यू.डी. मिंज ने कहा कि जैसे ही मुझे ज्ञात हुआ तत्काल मंदिर जाकर और वहां पूजा-पाठ करने वाले पुजारी सोहेबो यादव से घटना की जानकारी लेकर जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, एसडीओपी मनीष कुंवर को अवगत कराया जिन्होंने तत्काल सक्रियता दिखाई और इस संवेदनशील घटना के जाँच के लिए डॉग स्क्वायड बुलाकर मूर्ति खंडित करने वाले व्यक्ति चमनु यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसके लिए विशेष रूप से मैं उन्हें धन्यवाद दूंगा। इससे पहले भी कई संवेदनशील मामलों में पुलिस ने सक्रियता से कार्य करते हुए अपराध करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की है।