जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 18 अगस्त। पत्नी की हत्या कर जमीन में दफन करने वाला आरोपी पति को पुलिस ने 14 दिन बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा दफन किए जगह से बदबू आने के बाद खुदाई कर शब निकाल कर शिनाख्त की गई और संदेही पति से कड़ाई से पूछताछ पर जुर्म कबूला।
पुलिस के अनुसार 9 अगस्त को प्रार्थी विनोद कीरो थाना कुनकुरी आकर गुम इंसान दर्ज कराया कि उसकी माता सुशीला 4 अगस्त से उसके दूसरे पति फ्रांसिस कुल्लू के द्वारा मारपीट करने के पश्चात से सुशीला और फ्रांसिस गायब है। जिस पर थाना कुनकुरी में गुम इंसान दर्ज कर संदेही फ्रांसिस की तलाश शुरू की गई।
17 अगस्त को सूचना मिली कि भंडारी चौक पीपल पेड़ रिंग कुआं के पास से शव के सडऩे की गंध आ रही है। कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा और टीम तत्काल मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि कुएं के अंदर से बदबू आ रही है।
सुशीला किडो के शव होने की संभावना पर संदेही फ्रांसिस को अभिरक्षा में लिया गया। फ्रांसिस से पूछताछ पर बताया कि कुएं के अंदर शव न डालकर कुएं के किनारे डाला है। जिस पर खुदाई करने पर एक हरे रंग की साड़ी दिखी। सुशीला का शव होने के संदेह पर व रात्रि में खुदाई नहीं कर पाने की स्थिति पर प्रात: कार्यपालिक दंडाधिकारी कुनकुरी प्रमोद चंद्रवंशी के साथ थाना कुनकुरी पुलिस स्टाफ के साथ गवाहों के समक्ष खुदाई की गई,जिसमें सुशीला के शव को बरामद किया गया एवं पहने हुए साड़ी से मृतका की पहचान वारिसानों से कराई गई।
कार्यपालिक दंडाधिकारी मजिस्ट्रेट के कार्रवाई के पश्चात थाना कुनकुरी के द्वारा फ्रांसिस से पूछताछ की गई, जो 4 अगस्त को पत्नी को बेलचा डंडा एवं चप्पल से मारना स्वीकार किया। जिससे कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। जिसको रात्रि में फ्रांसिस के द्वारा कंधे पर ले जाकर भंडरी चौक के पास स्थित पीपल पेड़ के नीचे रिंग कुएं के पास दफना दिया गया एवं फरार हो गया।
आरोपी से बेलचा फावड़ा डंडा एवं चप्पल को ज़ब्त कर ली गयी है एवं आरोपी फ्रांसिस कुल्लू निवासी जोगी टोपर जोकारी थाना कुनकुरी के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर 18 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।