जशपुर

पत्थलगांव, 18 अगस्त। दीनदयाल आवासीय कॉलोनी की अधूरी बाउंड्रीवाल से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवासीय कॉलोनी में निवासरत परिवार असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कॉलोनीवासियों ने दीनदयाल आवासीय कॉलोनी के अधिकारी-कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर जमकर नाराजगी जताई है।
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सचिव रवि यादव ने बताया कि आवासीय कॉलोनी के अधूरी बाउंड्रीवॉल के उस ओर किसी भी प्रकार के भवन या रहवासी निवासरत नहीं है। फिर भी अन्य लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए अधिकारी कर्मचारियों द्वारा केवल बहानेबाजी कर बाउंड्रीवाल को अधूरा छोड़ दिया गया है ।
जशपुर कलेक्टर महादेव कांवरे से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे आवासीय कॉलोनी के हितग्राहियों द्वारा आवेदन दिया गया था। मेरे द्वारा तत्काल ही बाउंड्रीवॉल को बंद करने के निर्देश दिए गए थे, यदि अभी तक बाउंड्रीवाल बंद नहीं की गई है तो मैं अधिकारी-कर्मचारियों से इसके संबंध में जवाब लेता हूं।
दीनदयाल आवासीय कॉलोनी के एसडीओ संदीप ध्रुव ने कहा कि अब जल्द ही हमारे द्वारा आवास का बाउंड्री बनवा दिया जाएगा, जिससे वहां रहने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
आवासीय कॉलोनी के अध्यक्ष इंद्रजीत शर्मा ने आवासीय कॉलोनी के एसडीओ पर अन्य लोगों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा है कि विगत दिनों आवासीय कॉलोनी के एसडीओ को पुलिस सुरक्षा देने के बाद भी उनके द्वारा बाउंड्रीवाल को पूरा नहीं किया गया।
एवं टालमटोल जवाब देते हुए बाउंड्रीवाल के संबंध में एक हफ्ते बाद पूरी करने की बात कही गई, जबकि जमीन मालिक द्वारा लगातार अधूरी बाउंड्रीवाल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
जिसकी विभागीय अधिकारियों द्वारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराना तो दूर कॉलोनीवासियों को भी सहयोग प्रदान नहीं किया जा रहा है।
दीनदयाल आवासीय कॉलोनी पत्थलगांव के संरक्षक अंशु देव आर्य ने कहा कि यदि जल्द ही आवासीय कॉलोनी की अधूरी बाउंड्रीवाल एवं समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है। तो हमारा एक प्रतिनिधिमंडल हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर समस्याओं के लिए अवगत कराया जाएगा एवं आवासीय कॉलोनी के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी।