जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 16 अगस्त। पत्थलगांव को जिला बनाने की घोषणा में शामिल नहीं करने पर भाजपा युवा मोर्चा एवं भाजपा महिला मोर्चा ने पत्थलगांव के इंदिरा चौक के पास चक्काजाम किया।
पत्थलगांव को जिला बनाने के लिए काफी दिनों से स्थानीय निवासी इंतजार कर रहे थे, पर 15 अगस्त को जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 4 नए जिला बनाने की घोषणा की, उसमें पत्थलगांव का नाम नहीं होने पर भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए कहा कि पत्थलगांव के लोगों के साथ कब तक सौतेला व्यवहार करोगे। कार्यकर्ताओं ने विधायक रामपुकार को इस्तीफा दो के नारे लगाए। स्थानीय निवासियों ने सोशल मीडिया में जमकर कांग्रेस सरकार का विरोध किया।
बस स्टैंड में किये गए चक्काजाम से तीनों सडक़ों पर गाडिय़ों की काफी दूर-दूर तक लंबी लाइन लग चुकी थी। कुछ घण्टो में तहसीलदार राम राज सिंह, एसडीओपी योगेश देवांगन, थाना प्रभारी सन्त लाल आयाम दल-बल के साथ पहुंच कर चक्का जाम समाप्त करने कहा। लगभग दो घण्टे बाद भाजयुमो ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर चक्काजाम समाप्त किया।