जशपुर

पत्थलगांव, 13 अगस्त। शुक्रवार को माधव शर्मा को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीण विधायक रामपुकार के पास पहुंचे।
यहां के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा के निधन पश्चात खाली पड़े पद को भरने के लिए अब ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा के बेटे माधव शर्मा को ही ब्लॉक अध्यक्ष का दायित्व सौंपे जाने की मांग करते हुए पत्थलगांव विधायक राम पुकार सिंह से गुहार लगाई।
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने मांग की कि जिस शर्मा परिवार ने शुरुआती दौर से ही संगठन की बागडोर संभालते हुए कांग्रेसी परिवार को मजबूती दिया था, पुन: उसी परिवार से ही उनके पुत्र को यह बागडोर मिलनी चाहिए।
ग्रामीणों का कहना है कि हम गाँव वालों की बात को पार्टी समझे और माधव शर्मा को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी बनाये। स्व. सत्यनारायण शर्मा हमेशा से हम गाँव वाली की बात को समझा था, सुना था और हमारी बातों को कांग्रेस पार्टी तक पहुंचाया था, आज वो हमारे बीच जरूर नहीं है, पर उनके पुत्र माधव शर्मा में उनका चेहरा देख रहे हैं।
फिलहाल इस मामले में अभी तक स्थानीय विधायक ने किसी प्रकार का आश्वासन नहीं दिया है। हालांकि उन्होंने उनके समक्ष पहुंचे ग्रामीणों से उनका पक्ष संगठन के मध्य रखने की बात कहते हुए ग्रामीणों को आश्वस्त किया है।