जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 11 अगस्त। अपराधिक घटनाओं को रोकने एवं निगरानी बढ़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा व्यापारी संघ की बैठक लेकर अपने प्रतिष्ठानों में उच्च क्वालिटी के सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने की अपील की गई। व्यापारियों को सी.सी.टी.व्ही. कैमरा से संबंधित टेक्नीकल आवश्यकता होने पर पुलिस विभाग की तरफ से मदद की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल के द्वारा अपराधिक घटनाओं को रोकने एवं निगरानी बढ़ाने के लिये कार्यालय में व्यापारी संघ की बैठक ली गई। उक्त बैठक में व्यापारी संघ के अध्यक्ष डिंपल जैन, अजय गुप्ता वरिष्ठ कांग्रेसी एवं समाजसेवी, राजू गुप्ता नगरपालिका उपाध्यक्ष, वरूण जैन, आनंद गुप्ता, नीरज गुप्ता, भावेश गुप्ता, विनोद गुप्ता, सुशील जैन, राजू अग्रवाल, शिवनारायण सोनी, इम्तियाज आलम, विकास जैन, देवेन्द्र जैन, रवि कंसारी इत्यादि प्रतिष्ठित व्यापारीगण उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा बैठक में उपस्थित व्यवसायीगणों को सी.सी.टी.व्ही. कैमरा की उपयोगिता बताते हुये समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, चैक-चैराहों, स्कूलों, पेट्रोल पंप, ढाबा, शहर के प्रवेश एवं निकाश द्वारा पर उच्च गुणवत्ता के सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगाने का अनुरोध किया गया, इन जगहों में सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगाने से अपराधिक तत्व दूर रहते हैं। पुलिस अधीक्षक के द्वारा उपस्थित व्यवसायीगणों को पूर्व से मौजूद सी.सी.टी.व्ही. कैमरा की क्षमता बढ़ाने को कहा गया जो रात्रि में भी चल सके एवं अधिक क्षमता के डी.वी.आर. हो। व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों के अलावा मिलजुलकर ऐसे स्थानों में सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगाने बताया गया, जिससे सडक़ों पर निगरानी रखी जा सके, जिससे अपराध नियंत्रण किया जा सके।
व्यापारी संघ के अध्यक्ष डिंपल जैन ने पुलिस अधीक्षक के पहल को सराहनीय बताते हुये सभी व्यापारियों द्वारा उच्च गुणवत्ता के सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगाने की सहमति दी गई। अजय गुप्ता द्वारा समर्थन देते हुये कहा कि बहुत अच्छी पहल है, उन्होंने इसके लिये पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी, एसडीओपी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन, निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर उपस्थित रहे।