जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 10 अगस्त। मंगलवार को महिला बाल विकास के सभाकक्ष में पत्थलगांव क्षेत्र में करीब दो करोड़ की राशि से 17 सीसी सडक़ मुख्यमंत्री सुगम सडक़ के तहत का शुभारंभ पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह के हाथों सम्पन्नहुआ।
इस दौरान विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि छग में मुख्यमंत्री सुगम सडक़ के जरिये युवाओं को ग्रामीण विकास की कड़ी से जोड़ा है। मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के तहत अभी और नए कार्यों की स्वीकृति मिलनी है। उन्होंने सभी ग्रामीण जनप्रतिनिधियों एवं जागरूक युवाओं से निवेदन किया कि अपने-अपने क्षेत्र में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की सूची बनाकर उन्हें उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि सभी का प्रस्ताव भेजा जाएगा और ज्यादा से ज्यादा जन हित में कार्य किये जाएंगे।
गौ सेवा आयोग सदस्य शेखर त्रिपाठी ने कहा कि पत्थलगांव विधायक विकास के लिये कृतसँकल्पित है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के तहत नए नए युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जिपं सदस्य आरती ने कहा कि क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को सशक्तता के साथ पूर्ण करने मेरे पिता रामपुकार सिंह निरन्तर प्रयासरत हंै। मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के तहत पत्थलगांव क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सभी सार्वजनिक स्थल तथा भवन को प्राथमिकता के आधार पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बारहमासी पहुंच मार्ग का निर्माण कर जोड़ा जाएगा। इससे शासकीय भवनों और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंचने में लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी।
माशिमं सदस्य पवन अग्रवाल ने कहा कि जब से छग में कांग्रेस की सरकार बनी है। विकास की गंगा बह गई है। स्थानीय विधायक रामपुकार सिंह के नेतृत्व में पत्थलगांव क्षेत्र विकास की नई गाथा गढ़ रहा है, इसी क्रम में पत्थलगांव तहसील में 12 पंचायत में लगभग 2 करोड़ के कार्य मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को उपलब्ध कराया गया है।
इस मौके पर पत्थलगांव एसडीएम चेतन साहू, कुलविंदर सिंह भाटिया, ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष हरगोबिंद अग्रवाल जिप सदस्य बुधियारीन सोनी, रत्ना पैकरा, जनपद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के साथ मनोरंजन सामन्त, ललित शर्मा, पीडब्ल्यूडी ईई प्रमोद गुप्ता, सब इंजीनियर लरंग साय, पारस कैथल सहित गाँव से आये सरपँच एवं अन्य लोग शामिल रहे।