जशपुर

6 बाइक चोर सहित 4 खरीदार पकड़ाए, 16 बाइक बरामद
09-Aug-2021 7:39 PM
 6 बाइक चोर सहित 4 खरीदार पकड़ाए, 16 बाइक बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 9 अगस्त। पत्थलगांव पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गैंग से 16 मोटर सायकिल बरामद कर 6 चोरी के आरोपी तथा 4 चोरी की मोटर सायकिल खरीदार को भी गिरफ्तार किया है। एसपी ने आरोपियों को पकडऩे पर पुलिस टीम को नगद इनाम दिया।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पालीडीह का आर्यन यादव, दीवानपुर का राजेश यादव, मन्टू नट, शिवम नट, पतरापाली का अजीत कुजूर ग्राम जगडा थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ का मिथुन एक्का, रोशन एक्का सभी लोग गैंग बनाकर सिलसिलेवार तरीके से मोटर साइकिल चोरी करते हैं तथा ग्राहक ढूंढकर चोरी की मोटर साइकिल को आस - पास के क्षेत्र में बेच देते हैं।

 सूचना पर थाना पत्थलगांव से एक टीम गठित की गई तथा संदेहियों को अलग-अलग जगह से पुलिस टीम द्वारा रेड  कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आपस में गैंग बनाकर चोरी करना स्वीकार किया।  जिस पर आरोपियों की निशानदेही पर 16 मोटर साइकिलें बरामद की गई।

 आरोपियों से मोटर साइकिल खरीदने वाले 4 ग्राहक ललित यादव दीवानपुर, प्रदीप यादव पीठाआमा, देवेन्द्र नाथ सिंह घरघोड़ा, महावीर सोनवानी घरघोड़ा से भी चोरी की मोटर साइकिल बरामद कर उनके खिलाफ धारा 411 के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपियों के विरूद्ध कई धाराओं  के तहत कार्रवाई की जा रही है।

बाइक चोरों को पकडऩे पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 5,000 रूपये का नगद ईनाम दिया। जिसे एएसपी उनेजा खातून ने थाना प्रभारी सन्त लाल आयाम को देकर उनके द्वारा किये गए अच्छे कार्य के लिए तारीफ की। इसी तरह चोरों पर कार्रवाई कर नगर एवं आसपास को भयमुक्त बनाने कहा। उन्होंने बताया कि अभी भी बाइक चोरी के दो और आरोपी की पतासाजी की जा रही है, उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।


अन्य पोस्ट