जशपुर

दुकानदार लगवाएंगे सीसीटीवी कैमरे, पंचायत भी होगी सहभागी
09-Aug-2021 7:32 PM
 दुकानदार लगवाएंगे सीसीटीवी कैमरे, पंचायत भी होगी सहभागी

   एसपीके मार्गदर्शन पर कारोबारियों ने लिया निर्णय   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 9 अगस्त। जिले में बढ़ती चोरियों एवं अन्य अपराधों की रोकथाम एवम नियंत्रण को लेकर पिछले दिनों दुलदुला में जशपुर पुलिस अधिक्षक विजय अग्रवाल द्वारा व्यवसायियों एवं पंचायत के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर बढ़ रहे अपराधों को रोकने में नागरिकों को सहयोग का आह्वान किया।

श्री अग्रवाल ने कहा कि अपराधी अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हंै, पुलिस भी सक्रियता से अपने कार्य कर रही है, परन्तु बिना नागरिकों के सहयोग के कई बार हमें अपराध पर नियंत्रण अथवा साक्ष्य जुटाने में या तो लंबा समय लग जाता है या पुलिस असफल हो जाती है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समय की आवश्यकतानुसार अब सभी व्यापारियों तथा ग्राम पंचायत, नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं को भी अपने क्षेत्र के सार्वजनिक चौक-चौराहों तथा सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए, ताकि कोई भी अपराधी बच न सके। सभी के छोटे-छोटे सहयोग से हम दुलदुला में चोरियों सहित अन्य अपराधों पर नियंत्रण पा सकते हैं।

पुलिस अधीक्षक की बातों का व्यापारियों पर गहरा असर हुआ और एक मत से सभी व्यापारियों एवं ग्राम पंचायत दुलदुला ने सहयोगात्मक रूख अपनाकर अतिशीघ्र सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने की बात कही और विश्वास दिलाया कि जिले में दुलदुला पहला कस्बा होगा, जहां सभी सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। उपस्थित व्यापारियों ने इस मार्गदर्शन के लिए पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते हुए अति शीघ्र इन सीसीटीवी कैमरों के शुभारंभ आपके हाथों करने का निवेदन किया।

इस अवसर पर बसंत गुप्ता, अरुण गुप्त विजय गुप्ता, महेश गुप्ता, अजय गुप्ता, अनिल जयशंकर क्लेमेंट लकड़ा, पुष्पा लकड़ा सरपंच मिथुन सोनी, विक्की शर्मा, भीम संजीत गुप्ता, शम्भू गुप्ता, बबलू ठाकुर राजकुमार गुप्ता, रोहित विकास आलोक रिशु आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट