जशपुर

ग्रामीणों संग विधायक-कलेक्टर व सीईओ ने मनाई हरेली
09-Aug-2021 8:18 AM
ग्रामीणों संग विधायक-कलेक्टर व सीईओ ने मनाई हरेली

पत्थलगांव, 8 अगस्त। जशपुर विधायक विनय भगत फिर एक बार अपने जशपुरिहा अंदाज में नजर आये। ग्रामीणों के बीच में जशपुर लोदाम के जुरतेला पंचायत में धूमधाम से हरेली तिहार मनाते हुए खुद गेड़ी पर चढ़ कर लोगों के साथ खुशियां मनाई।

 अन्य कार्यक्रमों में रस्सी खींचते हुए एक तरफ जशपुर कलेक्टर महादेव कांवरे और जिला सीईओ केएस मण्डावी दिख रहे हैं, तो दूसरी तरफ विधायक विनय भगत और इसी दौरान रस्सी खींचते-खींचते जिला सीईओ मण्डावी गिर भी जाते हैं, पर फिर से उठते है, पर चेहरे में अलग मुस्कान लिए, जो इस हरेली त्योहार को और बेहतरीन बनाते दिखा। इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों ने हरेली पर्व को विधायक और अधिकारियों के बीच मनाया। हरेली तिहार की खूबसूरती देख कर वहां सब मंत्रमुग्ध हो गये।


अन्य पोस्ट