जशपुर

विधायक से धान उपार्जन केंद्र खोलने की मांग
07-Aug-2021 7:39 PM
विधायक से धान उपार्जन केंद्र खोलने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 7 अगस्त। शुक्रवार को काडरों क्षेत्र के ग्रामीण नवीन धान उपार्जन केंद्र खोलने की मांग को लेकर पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह के पास पहुंचे।

ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत काडरों से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम लुड़ेग में एकमात्र आ जा सेवा सहकारी समिति स्थापित है जिसके कारण आसपास के ग्रामों के पंजीकृत किसानों को समय पर खाद बीज, उपार्जित धान को सही समय पर बिक्री करने में कठिनाई होती है तथा सहकारी समिति का क्षेत्र बड़ा एवं गांव की संख्या अधिक होने से किसानों का उपार्जित धान का धुलाई में एक  से दो  माह का समय लग जाता है, जिससे बड़ी संख्या में किसान समिति में धान विक्रय के लिए पहुंचते हैं, साथ ही बेचने के लिए लाए जाने वाले धान की मात्रा अधिक होने से अंतिम दिन तक बड़ी मात्रा में धान की खरीदी होती रहती है।

कई बार लुड़ेग समिति में अव्यवस्था की स्थिति भी निर्मित हो जाती है, किसानों की समस्या को देखते हुए ग्राम काडरों में नवीन आजा सेवा सहकारी समिति खोले जाने की मांग की गई है।

इस दौरान काडरों, कुकर गांव मुडा बहला , खाड़ामाचा ,हरदी झरिया ,बिरिम डेगा ,बगई झरिया छातासरई ,महेशपुर बंधनपुर ,कुकरीचोली ,मठ पहाड़ क्षेत्र के किसान मौजूद थे, विधायक रामपुकार सिंह ने उनकी मांगो को जायज ठहराते हुवे शासन के समक्ष उनकी मांग रखते हुवे हर सम्भव मदद का भरोसा दिया, ग्रामीणों ने बताया की काडरों  में नवीन खरीदी केंद्र खोलने से लुड़ेग खरीदी केंद्र का भार कम होगा, किसान समय पर सरलता पूर्वक अपना धान आसानी से बिक्री कर सकेंगे, इसीलिए आगामी सीजन में धान खरीदी केंद्र ग्राम काडरों में खोलने की मांग की है।


अन्य पोस्ट