जशपुर

9 को विश्व आदिवासी दिवस
07-Aug-2021 6:52 PM
9 को विश्व आदिवासी दिवस

मुख्य अतिथि के रूप सीएम वर्चुअल होंगे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 7 अगस्त।
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 9 अगस्त को जिला जशपुर में विश्व आदिवासी दिवसज्ज् मनाया जायेगा। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री वर्चुअल सम्मिलित होंगे, जिसमें जिले के  विधायक गण, अध्यक्ष जिला पंचायत जशपुर एवं अन्य जनप्रतिनिधि की गरिमामयी उपस्थिति के साथ, कलेक्टर जिला-जशपुर, पुलिस अधीक्षक जशपुर, वन मण्डलाधिकारी जशपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जशपुर तथा जिला प्रशासन, जशपुर के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। 

इस अवसर पर, शैक्षणिक सतर्् 2019-20 में राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं- मेडिकल, आई.आई.टी., वेटनरी, इंजीनियरिंग तथा समकक्ष परीक्षाओं में, विभागीय प्रयास संयुक्त आवासीय विद्यालय, जशपुर, संकल्प शिक्षण संस्थान, जशपुर एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के जशपुर जिले के मूल निवासी अनुसूचित जनजाति वर्ग के चयनित 10 छात्र-छात्राओं को लेप-टॉप क्रय करने के लिए प्रोत्साहन राशि रूपये 50000/- (पचास हजार) मात्र प्रति विद्यार्थी का धनादेश दिया जाकर पुरस्कृत किया जायेगा। सूची संलग्न है।
जिले में 10 हितग्राहियों को व्यक्तिगत वन अधिकार-पत्र/वन अधिकार पुस्तिका तथा 05 ग्रामों में कुल 18 सामुदायिक वन अधिकार-पत्र का वितरण किया जायेगा। माननीय मुख्यमंत्री जी, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा हितग्राहियों से वर्चुअल चर्चा की जायेगी। 

विश्व आदिवासी दिवस के सुअवसर पर, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, नवा रायपुर, अटल नगर (छत्तीसगढ़) के तत्वाधान में, आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का आयोजन भी किया गया है। आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव कार्यक्रम में, जिले के सर्वोत्कृष्ट लोक नृत्य दलों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी।

 


अन्य पोस्ट