जशपुर
शादी से किया इंकार, नाबालिग गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 4 अगस्त। जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग पर 35 वर्षीय महिला ने शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया है। आरोप है कि नाबालिग ने पीडि़ता से रुपये भी ले लिए हैं, जिसे वो वापस भी नहीं कर रहा था। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस आरोपी को संरक्षण में लेकर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार बगीचा थाना क्षेत्र निवासी एक 35 वर्षीय महिला ने थाने में शिकायत की थी कि सरगुजा जिले का एक 17 वर्षीय नाबालिग का उससे परिचय हो गया था। दोनों फोन पर अक्सर बातें किया करते थे और इसी बीच दोनों में प्रेम संबंध बन गया। इस दौरान लडक़े ने महिला को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। आरोपी ने पीडि़ता से पैसे भी ले लिए थे। इस लडक़े को जब भी शादी के लिए कहती तो उसे वो अक्सर टाल देता था, बाद में लडक़े ने महिला से पीछा छुड़ाने एक मनगढ़ंत कहानी बना ली। किशोर के पास जब भी महिला फोन करती तो वो खुद को आरोपी का छोटा भाई बताकर महिला से बात करता था और उसने महिला को बताया कि उसके बड़े भाई की मौत हो गई है।
शिकायत के मुताबिक बाद में जब पीडि़ता को उसके जिंदा होने की जानकारी लगी तो पीडि़ता उसके पास पहुंची और उसे शादी करने को कहा। जिस पर लडक़े ने पीडि़ता से शादी करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद पीडि़ता ने परेशान होकर मामले की शिकायत थाने में की।
बगीचा थाना प्रभारी एसआर भगत ने बताया कि दिसम्बर 2020 में पीडि़ता एक 17 वर्षीय लडक़े जो बोरिंग गाड़ी में काम करता था, उससे मिली, जो धीरे -धीरे प्रेम संबंध बन गया, बाद में शादी करने से लडक़े ने इंकार कर दिया, तब पीडि़ता ने थाने में शिकायत की . पुलिस ने आरोपी किशोर को संरक्षण में लेकर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।


