जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 4 अगस्त। दुकान में सेंधमारी कर मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को आज गिरफ्तार कर 9 मोबाइल बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार 2 अपै्रल को प्रार्थी दीपक ताम्रकार ने थाना कुनकुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात चोरों के द्वारा बस स्टैंड स्थित उसके मोबाइल दुकान की दीवार तोडक़र 14 मोबाइल कीमती 140000 को चोरी कर ले गए। पूर्व के एक अन्य प्रकरण में प्रार्थी प्रसून्न जैन निवासी कुनकुरी ने 20 दिसंबर 2020 को थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके दुकान के काउंटर से अज्ञात चोर के द्वारा एक ओप्पो कंपनी के मोबाइल को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गए हैं।
उक्त दोनों प्रकरण में कुनकुरी पुलिस एवं साइबर सेल पुलिस कार्यालय जशपुर के लगातार संयुक्त प्रयास से आरोपी देवा सिदार उर्फ दामोदर निवासी पाकरगांव थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।
पूछताछ में आरोपी देवा सिदार से 8 मोबाइल कीमती 80,000 बरामद किया गया। पूर्व में छह मोबाइल देवा सिदार की पत्नी के भाई के पास से बरामद किया गया था। इस प्रकार कुल 14 मोबाइल बरामद किया गया एवं अन्य एक प्रकरण में एक मोबाइल को देवा सिदार के पास से जब्त किया गया है।
देवा सिदार के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उक्त दोनों प्रकरण में गिरफ्तार कर बुधवार को आरोपी देवा सिदार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।


