जशपुर

आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का उद्घाटन
02-Aug-2021 9:08 PM
आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 2 अगस्त। आज पत्थलगांव में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का कलेक्टर महादेव कांवरे व सीईओ श्री मण्डावी की उपस्थिति में जिपं सदस्य आरती सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

कलेक्टर महादेव कांवरे ने कहा कि प्राइवेट स्कूली शिक्षा की तरह छात्रों को शिक्षा देने की पहल राज्य सरकार ने की है। जहां छात्रों को अच्छी पढ़ाई के साथ उच्च स्तर की शिक्षा देने की कोशिश रहेगी। इसके लिए इन स्कूलों में नियुक्ति किए गए शिक्षकों से बेहतर तरीके से शिक्षा देकर छात्रों को आगे बढऩे प्रोत्साहित करने कहा।

जिला पंचायत सदस्य आरती सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार ने आम लोगों  के लिए सरकारी स्कूल में ही बेहतर शिक्षा देने की पहल की गई है, जो अब मूल रूप में आपके सामने है। यहां छात्रों को सबसे अच्छी शिक्षा देकर खेलकूद में भी आगे बढ़ाने के लिये सभी प्रयास किये जाएंगे।

कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य पवन अग्रवाल, शाला विकास समिति के अध्यक्ष हरगोबिंद अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, कुलविंदर सिंह भाटिया, प्रवीण शर्मा, एसडीएम चेतन साहू, सीईओ आर. आर पैंकरा, तहसीलदार पैंकरा, बीईओ डी.आर भगत, एडीओ नित्यानंद छतर, पूर्व बीईओ बरसाय पैंकरा, पत्रकार राजेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, सुरेंद्र चेतवानी, जितेंद्र गुप्ता सहित स्कूल स्टाफ एवं छात्र सहित उनके पालक मौजूद रहे।

स्कूल के लिए कोरोना गाइडलाइंस को अनिवार्य रूप से  पालन करने के साथ सभी बच्चों का प्रवेश द्वार पर ही प्रतिदिन तापमान की जांच करना और उनको सैनिटाइज भी किया जाएगा। विद्यार्थी एवं शिक्षक मास्क अनिवार्य रूप से लगाएंगे एवं सैनिटाइजेशन करवाना अनिवार्य होगा।

 


अन्य पोस्ट