जशपुर

नरेगा के दो अफसरों को दी विदाई नायक ने संभाला पदभार
02-Aug-2021 6:24 PM
नरेगा के दो अफसरों को दी विदाई  नायक ने संभाला पदभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 2 अगस्त। 
पत्थलगांव जनपद कार्यालय के सभा कक्ष में नरेगा से पूर्व पीवो आत्माराम भगत और सहायक प्रोग्रामर मनोज जाटवर कोविदाई  दी गई। साथ ही नए पीवो गोवर्धन प्रसाद नायक जो फरसाबहार से आये है, उन्होंने पीवो का पदभार सम्भाला । 
सीईओ आर आर पैंकरा ने पूर्व पीवो को फरसाबहार में विकास कार्य को आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आत्माराम भगत बेहद शांत और मिलनसार अधिकारी के रूप में अब तक कार्य किये है। अब उनकी जगह नए पीवो गोबर्धन नायक को जिम्मेदारी मिली है। अब उनके साथ नरेगा के कार्य को आगे पत्थलगांव विकास खण्ड में आगे बढ़ाया जाएगा। गांव को विकास के रास्ते मे आगे लाने में नरेगा के अधिकारियों का बेहद महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उम्मीद है कि नए पीवो अपने जिम्मेदारी के अनुरूप ही कार्य कर गांव में विकास को आगे बढ़ाएंगे।

नए पीवो गोबर्धन नायक ने सभी अधिकारी कर्मचारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें जो भी जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी जिम्मेदारी से करने की कोशिश करूंगा।
पीवो आत्मा राम भगत ने अपने विदाई भाषण में पूरी तरह भावुक  होते हुए अपने बड़े अधिकारियों एवं साथी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया, कहा सभी अधिकारी और कर्मचारी से बेहद लगाव होने के बाद आज दूसरे जगह जाने में थोड़ा भावुक जरूर हो गया हुं पर हम शासन के कर्मचारी है और व्यवस्था के रूप में हमे यहां वहां जाते रहना होता है। आप लोग का साथ मिला राज्य के योजना को आगे लेजाने का पूरा प्रयास किये गयर है। अब नए पीवो आये है। आगे के कार्य ये करेंगे गाँव को विकास के मार्ग में आगे लाने में नरेगा का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। और हम उन्ही जिम्मेदारी को का निर्वहन करते रहे है।

इस अवसर पर जनपद सीईओ आर आर पैंकरा सहायक विकास विस्तार अधिकारी धनेश ठेंगवार जनपद के इंजीनियर सहित सचिव टिपेन्द्र यादव रोजगार संघ के अध्यक्ष तरूण यादव एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। 
 


अन्य पोस्ट