जान्जगीर-चाम्पा

चांपा में 500 आवासहीन बुनकरों के लिए आवास निर्माण की मांग
22-Jun-2021 5:26 PM
चांपा में 500 आवासहीन बुनकरों के लिए आवास निर्माण की मांग

छ.ग. हाथकरघा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा सीएम व ग्रामोद्योग मंत्री को पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चांपा, 22 जून।छ.ग. राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के अध्यक्ष एवं जांजगीर-चांपा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस विधायक मोतीलाल देवांगन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार को अलग-अलग पत्र प्रेषित कर छ.ग. में बुनकरों की सर्वाधिक आबादी वाले जांजगीर-चांपा जिले में आवासहीन बुनकरों को आवास उपलब्ध कराने प्रति बुनकर रू. 2.50 लाख की अनुदान राशि उपलब्ध कराये जाने की मांग की है।

प्रेषित पत्र में श्री देवांगन ने कहा है कि छ.ग. में बुनकरों की सर्वाधिक आबादी जांजगीर-ंउचयचांपा जिले में निवास करती है तथा चांपा, कुरदा, सिवनी, सारागांव, बिर्रा एवं चन्द्रपुर घने बुनकर बाहुल्य क्षेत्र है। छ. ग. विधानसभा में वर्ष 2017 के दौरान विधायक रहते हुए उन्होंने आवासहीन बुनकरों को बुनकर आवास उपलब्ध कराने की मांग तत्कालीन ग्रामोद्योग मंत्री से की थी। इसके तहत प्रत्येक बुनकर को रू. 2.50 लाख की राशि बुनकर वर्कशेड सह आवास योजनांतर्गत स्वीकृत किया गया था, लेकिन बुनकरों की सर्वाधिक आबादी वाले जिले जांजगीर-चांपा में बुनकर सहकारी समितियों की एक तिहाई संख्या निवासरत् होने के बावजूद जिले के अधिकारियों द्वारा यहां न तो बुनकर आवास के लिये कोई प्रस्ताव ग्रामोद्योग संचालनालय रायपुर भेजा गया और न ही मंत्रालय या संचालनालय द्वारा जिले में बुनकर आवास के लिये कोई राशि आबंटित की गई।

 


अन्य पोस्ट