जान्जगीर-चाम्पा
छत्तीसगढ़' संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 15 दिसंबर। बिर्रा थाना क्षेत्र के करनौद गांव में सोमवार तेज रफ्तार और ओवरलोड ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल यात्रियों को इलाज के लिए बम्हनीडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा चांपा की ओर से आ रहा था। सुबह करीब 5 बजे करनौद के पास चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और ई-रिक्शा पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन तेज रफ्तार में था।
हादसे के समय ई-रिक्शा में क्षमता से अधिक 9 लोग सवार थे। ओवरलोडिंग के कारण वाहन असंतुलित हो गया और पलटने से बड़ा नुकसान हुआ।
हादसे में जान गंवाने वाला युवक मालखरौदा थाना क्षेत्र के कुरदा गांव का निवासी बताया जा रहा है। वह हैदराबाद में काम करता था और हाल ही में चांपा लौटा था। घर जाने के लिए उसने ई-रिक्शा पकड़ा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों का इलाज जारी है।


