जान्जगीर-चाम्पा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 15 जनवरी। घरेलू विवाद और जमीन के बंटवारे की बात ने एक परिवार को उजाड़ दिया। जांजगीर शहर में सगे भाई की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार, प्रार्थी चंद्रमणी टैगोर ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका भाई चंद्रभूषण टैगोर आए दिन शराब के नशे में घर आता और जमीन बंटवारे को लेकर मां और भाइयों से गाली-गलौज करता था। परिवार के लोग उसे लगातार समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था।
घटना 13 जनवरी की रात करीब 8.30 बजे की है। बताया गया कि चंद्रभूषण टैगोर शराब के नशे में घर पहुंचा और एक बार फिर जमीन बंटवारे को लेकर झगड़ा करने लगा। जब परिजनों ने उसे शांत कराने की कोशिश की, तो वह और उग्र हो गया।
इसी दौरान विवाद से तंग आकर उसके भाई चंद्रभास टैगोर ने घर में रखे लोहे के एंगल से चंद्रभूषण के सिर पर जोरदार वार कर दिया। वार इतना गंभीर था कि चंद्रभूषण के सिर से काफी खून बहने लगा और वह वहीं गिर पड़ा। आरोपी उसे मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम पुटपुरा से आरोपी चंद्रभास टैगोर को भागते हुए गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने भाई की लगातार गाली-गलौज और झगड़ों से परेशान था, इसी गुस्से में उसने यह कदम उठा लिया। आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया लोहे का एंगल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।


