जान्जगीर-चाम्पा

15 किमी दूर मिला एक युवक का शव, दो की खोज जारी
06-Oct-2025 12:38 PM
15 किमी दूर मिला एक युवक का शव, दो की खोज जारी

पिकनिक मनाने के दौरान पांच लोग बहे थे, दो बचाये जा चुके, युवती का शव तैरता दिखा- फिर गायब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर-चांपा, 6 अक्टूबर। देवरी पिकनिक स्पॉट पर हसदेव नदी में डूबे युवकों में से एक का शव 15 किलोमीटर दूर कुदरी बैराज में मिल गया। रविवार को दिनभर सर्च ऑपरेशन चलता रहा, लेकिन अभी दो अन्य का पता नहीं चल सका।

शनिवार को बिलासपुर से पांच दोस्त, लक्ष्मी शंकर (30), मोनिका सिन्हा (30), स्वर्णरखा ठाकुर (30), अंकुर ठाकुर कुशवाहा (28) और आशीष भोई (26), देवरी घूमने पहुंचे थे। पिकनिक के दौरान सभी नदी में नहाने उतर गए। अचानक तेज धार से अंकुर, स्वर्णरखा और आशीष बह गए और भंवर में फंस गए।

मोनिका और लक्ष्मी ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। मदद के लिए उन्होंने शोर मचाया, मगर आसपास कोई नहीं था। देखते ही देखते तीनों पानी में समा गए। ग्रामीणों को खबर मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। रात होने से खोज रोकनी पड़ी।

रविवार सुबह फिर रेस्क्यू शुरू हुआ और सत्तीगुड़ी एनीकट पार कर कुदरी बैराज के पास अंकुर कुशवाहा का शव मिला। बताया जा रहा है कि स्वर्णरखा का शव भी एनीकट के पास कुछ देर के लिए दिखाई दिया, लेकिन पानी के अंदर चला गया। आशीष भोई का भी अब तक कोई पता नहीं चला है।

तेज धार और गहराई की वजह से बचाव अभियान कठिन बना हुआ है। पुलिस, एसडीआरएफ, स्थानीय गोताखोरों और मछुआरों की मदद ली जा रही है। ड्रोन से भी तलाश जारी है। सत्तीगुड़ी एनीकट में जब शव तलाश की कोशिश हो रही थी, तब मोटर बोट पानी की रफ्तार में गेट में फंस गई। उसे निकालने के लिए मड़वा पावर प्लांट से हाइड्रा बुलानी पड़ी, जिससे खोज चार घंटे रुकी रही।

अंकुर का शव मिलने से परिवार में शोक फैल गया है। वहीं स्वर्णरेखा और आशीष के लिए दुआएं और उम्मीदें जारी हैं। 


अन्य पोस्ट