जान्जगीर-चाम्पा
जांजगीर-चांपा, 22 सितंबर। पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश का रेत माफिया से बातचीत का वायरल ऑडियो को भाजपा ने मुद्दा बना लिया है। भाजपा महिला मोर्चा ने विरोध स्वरूप “रेत चोर, गद्दी छोड़” का नारा लगाते हुए विधायक का पुतला जलाया।
भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारी अंबेडकर चौक, पामगढ़ में जमा होकर विधायक का पुतला दहन किया। उन्होंने विधायक से इस्तीफा देने की मांग करते हुए जोरदार नारे लगाए। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी संतोषी सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष अंबे जांगड़े और अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष संतोष लहरे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मालूम हो कि एक ऑडियो बीते दिनों वायरल हुआ था जिसमें कथित रूप से विधायक शेषराज हरबंश की बात रेत ठेकेदारों से हो रही है तथा उनसे कमीशन मांगी जा रही है। विधायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस बातचीत को एआई से जनरेटेड बताया है।


