जान्जगीर-चाम्पा

जांजगीर में पटवारियों का हाई प्रोफाइल जुआ फड़ पकड़ा गया, आठ गिरफ्तार
27-Oct-2025 1:49 PM
जांजगीर में पटवारियों का हाई प्रोफाइल जुआ फड़ पकड़ा गया, आठ गिरफ्तार

राजस्व पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल, 20 लाख का सामान जब्त
छत्तीसगढ़' संवाददाता 

जांजगीर-चांपा, 27 अक्टूबर। सिटी कोतवाली पुलिस ने रमन नगर इलाके में चल रहे हाई प्रोफाइल जुए के अड्डे पर छापा मारकर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरियों में राजस्व पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिष कुमार सर्वे सहित छह पटवारी शामिल हैं।

पुलिस ने मौके से 42 हजार रुपये नकद, छह मोबाइल फोन, दो कार, दो स्कूटी और अन्य सामान सहित करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। कार्रवाई के बाद प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है, क्योंकि पटवारी संघ का शीर्ष पदाधिकारी ही जुआ खेलते पकड़ा गया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को रमन नगर निवासी रवि राठौर के मकान में लंबे समय से जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी। मुखबिर से सूचना मिलने पर शनिवार रात कोतवाली पुलिस ने दबिश दी और मौके पर ज्योतिष कुमार सर्वे, हेमचंद तिवारी, उमेश कुमार पटेल, गोविंद कंवर, राहुल प्रताप सिंह, देवेश अंबष्ट, रवि राठौर और हरीश सिंह को जुआ खेलते गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस जांच में पता चला है कि पकड़ा गया कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिष कुमार सर्वे बिलासपुर जिले में पदस्थ हैं। वहीं पटवारी गोविंद कंवर कोरबा में, उमेश पटेल सक्ती में और हेमचंद तिवारी, राहुल प्रताप सिंह तथा देवेश अंबष्ट जांजगीर-चांपा जिले में पदस्थ हैं।  

 


अन्य पोस्ट