जान्जगीर-चाम्पा

पटाखे चलाने से मना करने पर बुजुर्ग मां के सामने बेटे की हत्या
22-Oct-2025 4:28 PM
पटाखे चलाने से मना करने पर बुजुर्ग मां के सामने बेटे की हत्या

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

जांजगीर-चांपा, 22 अक्टूबर। अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में दीपावली की रात 50 वर्षीय बालमुकुंद सोनी की उनके ही घर के अंदर बेरहमी से हत्या कर दी गई। उनका शव खून से लथपथ हालत में जमीन पर मिला, जिस पर धारदार हथियार के कई वार के निशान थे।

बालमुकुंद सोनी अविवाहित थे और रेलवे स्टेशन चौक के पास अपनी बुजुर्ग मां के साथ रहते थे। वारदात की रात उनकी मां दूसरे कमरे में सो रही थीं। बताया जा रहा है कि दीपावली की रात पटाखे फोड़ने को लेकर मोहल्ले के कुछ लोगों से उनका विवाद हुआ था। बालमुकुंद ने तेज आवाज की शिकायत करते हुए लोगों को पटाखे दूर फोड़ने की बात कही थी। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।
एसडीओपी प्रदीप सोरी ने बताया कि देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने बालमुकुंद पर धारदार हथियार से कई बार हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर वारदात के बाद फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम को भी बुलाया गया।  


अन्य पोस्ट