जान्जगीर-चाम्पा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 7 अक्टूबर। जांजगीर पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे पांच युवकों को गिरफ्तार कर एक बड़ी वारदात को होने से पहले विफल कर दिया। उनके कब्जे से एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक चाकू, दो सब्बल, दो नकाब, एक मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त की गई है। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। गिरफ्तारआरोपियों में एक जितेंद्र दिनकर एनएसयूआई का नगर अध्यक्ष बताया गया है।
श्याम सुपर मार्केट, पेंडी रोड के संचालक राहुल अग्रवाल ने 5 अक्टूबर की रात करीब दो बजे दुकान का शटर टूटने की आवाज सुनी। बाहर निकलने पर उन्होंने तीन नकाबपोश युवकों को शटर तोड़ते देखा। आरोपित मौके से भाग गए, लेकिन पुलिस ने सक्रिय गश्त और घेराबंदी कर तीन आरोपितों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में मनीष कुमार बनवा (26), ग्राम अफरीद, चैतन्य दिनकर उर्फ चमन (19), ग्राम तागा, हितेश दिनकर (21), ग्राम तागा, जितेंद्र दिनकर (26), एनएसयूआई नगर अध्यक्ष, भाटापारा तथा तरुण सूर्यवंशी (22), भाटापारा शामिल है।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने चोरी की नीयत से रात में घूमने और पिस्टल व कारतूस रखने की बात स्वीकार की।
पूछताछ में पता चला कि पिस्टल दो माह पहले खरीदी गई थी। आरोपितों ने झारखंड से अवैध हथियार खरीदे और उसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने हथियार बेचने वाले को भी गिरफ्तार किया।
सावन माह में झारखंड के कुछ स्थानों पर ऐसी दुकानें हैं, जहाँ पारंपरिक और आधुनिक हथियारों की पूरी रेंज मिलती है।
इनकेवरुद्ध 331(4), 305(्र), 310(4), 3(5), 312, 296, 351 बीएनएस एवं 25 आर्म्स एक्ट किधर कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए टीम की सराहना की।


