जान्जगीर-चाम्पा

प्रार्थना सभा में धर्मांतरण का आरोप, दो हिरासत में
08-Sep-2025 1:50 PM
प्रार्थना सभा में धर्मांतरण का आरोप, दो हिरासत में

जांजगीर-चांपा, 8 सितंबर। जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के गोधना गांव में रविवार को प्रार्थना सभा के दौरान धर्मांतरण की कोशिश का मामला सामने आया। जानकारी मिलते ही बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और इस गतिविधि का विरोध किया।

मामले की सूचना पर नवागढ़ पुलिस भी तुरंत पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। जांच में यह बात सामने आई कि प्रार्थना सभा के बहाने धर्मांतरण कराया जा रहा था। पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है।

एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ धर्मांतरण से संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस अवैध धर्मांतरण गतिविधियों पर सख्त निगरानी रख रही है और किसी भी तरह की वैमनस्यता फैलने नहीं दी जाएगी।


अन्य पोस्ट