जान्जगीर-चाम्पा

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 18 जुलाई । जिले के पुटपुरा गांव में पदस्थ पटवारी बालमुकुंद राठौर को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
सत्येन्द्र कुमार राठौर, निवासी पुराना चंदनिया पारा, जांजगीर, ने एसीबी बिलासपुर में शिकायत की थी कि ग्राम पुटपुरा में उनके और उनके परिवार के नाम पर जमीन है। इस जमीन से उनके दोनों बुआओं ने हक त्याग कर दिया था, जिस कारण उनके नाम को ऋण पुस्तिका से हटाने के लिए आवेदन दिया गया था।
लेकिन एक महीने बीतने के बाद भी पुटपुरा के पटवारी बालमुकुंद राठौर ने नाम हटाने की कार्रवाई नहीं की। उल्टा उन्होंने इस कार्य के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर दी। शिकायतकर्ता रिश्वत देना नहीं चाहता था, इसलिए उसने एसीबी से संपर्क कर कार्रवाई की मांग की।
शिकायत की सत्यता जांचने के बाद, 17 जुलाई 2025 को एसीबी ने ट्रैप बिछाया और पटवारी बालमुकुंद राठौर को 20 हजार रुपए लेते समय रंगे हाथों पकड़ लिया।
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 (संशोधित अधिनियम 2018) के तहत कानूनी कार्रवाई जारी है।