जान्जगीर-चाम्पा

प्रकाश इंडस्ट्रीज की दुर्घटना में घायल जीएम की इलाज के दौरान मौत
19-Apr-2025 1:37 PM
प्रकाश इंडस्ट्रीज की दुर्घटना में घायल जीएम की इलाज के दौरान मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जांजगीर-चांपा, 19 अप्रैल।
प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 12 अप्रैल को हुए हादसे में घायल जनरल मैनेजर अनुप चतुर्वेदी की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। पहले उन्हें रायपुर में भर्ती किया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने पर एयर एम्बुलेंस से हैदराबाद के डीआरडीओ अस्पताल ले जाया गया, जहां सुबह 7:15 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

डॉक्टरों ने गुरुवार रात तक उनकी हालत स्थिर बताई थी, लेकिन शुक्रवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई और आईसीयू में शिफ्ट करने के 15 मिनट बाद उनका निधन हो गया। मालूम हो कि हादसे में घायल अन्य 12 कर्मचारियों में से तीन का इलाज हैदराबाद में, तीन का भिलाई में और छह का रायपुर के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। सभी की स्थिति अभी स्थिर है।


 

जांच रिपोर्ट के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ था जब संयंत्र के फर्नेस में खराबी आने के बाद उसे ठीक किया जा रहा था। इस दौरान श्रमिक फर्नेस में जमी स्लैग को तोड़ रहे थे, तभी अचानक गर्म धातु और गैसें बाहर निकल आईं। इसमें जीएम समेत 13 लोग झुलस गए थे।
अनुप चतुर्वेदी के परिवार में एक बेटा है जो बिलासपुर में 12वीं कक्षा का छात्र है और बेटी आगरा में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है।


अन्य पोस्ट