जान्जगीर-चाम्पा

श्याम कार्तिक महोत्सव का आयोजन
05-Nov-2022 7:24 PM
श्याम कार्तिक महोत्सव का आयोजन

जांजगीर-चांपा, 5 नवम्बर। ग्राम सारखों के बाजार पारा मोहल्ला में श्री श्याम कार्तिक भगवान का मूर्ति स्थापना कर भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा हैं। इस महा महोत्सव में विभिन्न गावों से जस गीत पार्टियों द्वारा झांकी प्रदर्शन रंगारंग प्रस्तुति दिया जा रहा हैं। इस अवसर पर राजकुमार फरसे (वार्ड पंच), मनीष रात्रे, उमेश भौम, ओमप्रकाश खरे, श्री श्याम कार्तिक समिति के सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट