जान्जगीर-चाम्पा

आदतन अपराधी की सडक़ पर दौड़ा-दौड़ा कर हत्या, 14 हिरासत में
14-Jul-2022 2:16 PM
आदतन अपराधी की सडक़ पर दौड़ा-दौड़ा कर हत्या, 14 हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर चांपा,  14 जुलाई। बीती रात जिले के चांपा थाना क्षेत्र में एक आदतन अपराधी की दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने तलवार, लाठी डंडे से हमला किया और फिर पत्थर से सिर कुचल दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। 

 चांपा थाना क्षेत्र का भोजपुर निवासी अमीर खान (30) की बीती रात हत्या कर दी गई है। अमीर खान प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था, साथ ही आदतन अपराधी भी था। अमीर खान हत्या के आरोप में जेल भी जा चुका है। अमीर खान धर्म से क्रिश्चियन होने के बावजूद अपने सरनेम में खान लगाता था। 

दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने की हत्या, सडक़ पर दौड़ा-दौड़ा कर मारा

बताया जा रहा है कि बीती शाम शराब दुकान दुकान के पास पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके बाद रात में आमिर खान 2- 3 कार में अपने साथियों के साथ विवाद करने के लिए भोजपुर के मोची मोहल्ला गया हुआ था। जिस जगह आमिर खान विवाद करने गया था, वहां के लोग उसके कारगुजारियों से वाकिफ थे, उसे कई लोगों के साथ मोहल्ले में आता देख सभी एकजुट हो गए और तलवार, लाठी- डंडा लेकर दौड़ पड़े। 


मोहल्ले के लोगों को आता देख आमिर खान के सभी साथी कार में सवार होकर  भाग गए, पर आमिर खान कार में नही बैठ सका। जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने अमिर खान को सडक़ पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा उस पर तलवार, लाठी - डंडे से हमला किया गया और जमीन में गिरने के बाद उसका सर पत्थर से कुचल दिया गया।

दर्जन भर से ज्यादाहिरासत में, पूछताछ जारी

आमिर खान की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की और रात में ही आमिर खान का शव घटनास्थल से उठाकर बीडीएम हॉस्पिटल चांपा के मर्चुरी में रखवा दिया गया। हत्या में शामिल होने की आशंका पर पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें नाबालिग भी शामिल है।


अन्य पोस्ट