जान्जगीर-चाम्पा
पूरे देश की दुआ साथ है, राहुल जल्दी ही अपनी मां की गोद में आकर खेलेगा-विधायक
13-Jun-2022 4:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 13 जून। चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव रेस्क्यू अभियान में दिन-रात वहीं टिके हुए हैं। उनका कहना है कि पूरे देश की दुआ राहुल साहू को है, वह जल्द ही सकुशल बाहर निकलेगा और अपनी मां के गोद में आकर खेलेगा।
विधायक यादव ने कहा कि देश में खुले बोरवेल में गिरने के कई मामले हुए हैं, पर शायद यह पहला मामला है, जिसमें किसी बालक ने इतनी देर तक मनोबल बनाकर रखा है। अब तक जो हादसे हुए उसमें 50 से 60 घंटे में रेस्क्यू किये जा चुके हैं, पर राहुल 72 घंटे से हमारी प्रतीक्षा कर रहा है। पहले भी जितने ऐसे केस हुए मिट्टी की खुदाई और सुरंग बनाने में कोई दिक्कत नहीं हुई थी। पर ऐसा चट्टान नहीं देखा गया था। हम कठिन परीक्षा से गुजर रहे हैं और इसमें सफल होकर बताएंगे। सैकड़ों लोगों की टीम लगी हुई है, सबकी भावना है कि राहुल बाहर आए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


