जान्जगीर-चाम्पा

सात साल से फरार चिटफंड के दो डायरेक्टर सहित तीन को गिरफ्तार किया जांजगीर पुलिस ने
28-May-2022 1:30 PM
सात साल से फरार चिटफंड के दो डायरेक्टर सहित तीन को गिरफ्तार किया जांजगीर पुलिस ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 28 मई।
चिटफंड कंपनी के 7 साल से फरार दो डायेक्टर और एक साल से फरार एक अन्य डायरेक्टर को गिरफ्तार करने में जिला पुलिस को सफलता मिली है।

जानकारी के मुताबिक प्रतिष्ठा इंफ्राकाम इंडिया लिमिडेट ने अधिक ब्याज पर रकम लौटाने का प्रलोभन देकर कई लोगों से रुपये जमा कराए थे। रकम वापस नहीं करने पर पेंड्री के महेंद्र व अन्य ने सन् 2015 में कंपनी के डायरेक्टर्स के खिलाफ धारा 420 6 (10) निवेशकों का हित संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कराया था। कंपनी के 5 डायरेक्टर गिरफ्तार कर लिए गये थे। इसके बाद दो आरोपी नवागढ़ निवासी नारायण और डोमाडीह, हसौद निवासी मनहरण लाल फरार चल रहे थे। इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नारायण को मंगला बिलासपुर से और मनहरण लाल को डोमाडीह रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया।

इसी तरह कटराबोड़ा पामगढ़ निवासी रामगोपाल भी चिटफंड के नाम पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज होने के बाद फरार चल रहा था। उसे उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। 


अन्य पोस्ट