जान्जगीर-चाम्पा

सभी धर्मों के ग्रंथ आपसी भाईचारा सिखाते हैं- डॉ. महंत
23-Apr-2022 3:56 PM
सभी धर्मों के ग्रंथ आपसी भाईचारा  सिखाते हैं- डॉ. महंत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 23 अप्रैल ।
नगर में शुक्रवार को शाम मस्जिद के सामने रोजा इफ्तार की दावत में क्षेत्रिय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत  मुस्लिम जमात के आमंत्रण पर पहुंच कर उपस्थित सभी मुस्लिम भाइयों को पवित्र रमजान महीने की बधाई दी।
ज्ञात हो कि मुसलमानों का पवित्र माह रमजान चल रहा है जिसके 20 वे दिन  क्षेत्रिय विधायक , विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत शामिल हुए।  इफ्तारी के बाद मगरिब की नमाज हुई और नमाज के बाद मस्जिद के इमाम साहब सहित डॉ महंत तथा सभी समाज के लोगों ने खुदा से देश प्रदेश में अमन, सौहार्द और देश के विकास की दुआ मांगी। पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ महंत ने कहा कि सभी धर्म  ग्रंथ आपसी भाई चारा की सिख देते हैं। सभी धर्म आपसी सौहार्द और अमन शांति व भाईचारे की बात करता है।
डॉ महंत ने आगे कहा कि हम भारत देश के निवासी हैं और हमें हमारी संस्कृति और सभ्यता भी यही सिखाती है कि हम सभी धर्मों के लोग एक गुलदस्ते की तरह रहें और एक दूसरे के साथ भाईचारा बनाके चलें। इफ्तार के पश्चात मुस्लिम  भाइयों ने  विधायक डॉ चरणदास महंत को धन्यवाद दिया और उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य के लिए भी दुआ मांगी कार्यक्रम में गनी मोहम्मद और सैय्यद आबिद ने नगर के समीपस्थ ग्राम नवापारा में मस्जिद के लिए अहाता व कब्रिस्तान के लिए भी अहाता की मांग के लिए आवेदन दिया। जिसपर  डॉ महंत ने अग्रिम कार्रवाई की बातें कही।

इस अवसर पर मुस्लिम समाज के महबूब भाई, सैय्यद गुरुजी, वाहिद भाई, सैफू भाई, मुन्ना भाई, तनवीर कुरैशी सोनू, शकील कुरैशी बबलू, सेवानिवृत्त सीईओ जाफरी जी, असलम भाई, जमाल भाई, सम्सतमरेज पप्पू, शेख नज़ीर बलोदा, हाजी सरफुद्दीन , गुलबुद्दीन बम्हनीडीह सहित  मनहरण राठौर, गुलजार सिंह, राघवेंद्र सिंह, त्रिलोकचंद जायसवाल,  श्याम सुंदर अग्रवाल, रश्मि गबेल, राइस किंग, अधिवक्ता दिगंबर चौबे,गिरधर जायसवाल आरआर पटेल, नरेश गेवाडीन, रिक्की, अशोक यादव, आनंद अग्रवाल, हरीश कालू, मनीष कथूरिया आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट