जान्जगीर-चाम्पा
सामान्य ज्ञान परीक्षा महामहोत्सव के विजेता पुरस्कृत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर चांपा, 16 अप्रैल। आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा एवं निर्माणकर्ता थे बाबा साहेब अंबेडकर। उपरोक्त कथन सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति द्वारा आयोजित व्याख्यानमाला में मुख्य अतिथि राम लखन रत्नाकर ने सूर्याश प्रांगण सिवनी में कही।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने आजादी के पूर्व मानव मात्र के लिए बेहतर सोच के साथ कार्य करना आरंभ कर किया था। मानवीय कल्याण एवं सभी मनुष्यों का विकास की परिकल्पना उन्होंने आजादी के पूर्व किया था जिसको मूर्त रूप भारत के संविधान निर्माण करते हुए प्रदान किया जिसमें सभी नागरिकों को समान अधिकारों के साथ अपने विकास की स्वतंत्रता है। सही मायनों में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आधुनिक भारत के निर्माणकर्ता थे।
व्याख्यानमाला की अध्यक्षता सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं संरक्षक आर.एल. सूर्यवंशी ने की। व्याख्यानमाला में रमेश पैगवार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, ए.आर. सूर्यवंशी, लक्ष्मण पैगवार, सुखराम गरेवाल, डॉ. ईश्वरी सूर्यवंशी, प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी एवं रामनारायण प्रधान विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे।
व्याख्यानमाला से पूर्व उपस्थित अतिथियों एवं सदस्यों ने बोधिसत्व, भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। व्याख्यानमाला का संचालन ताराचंद रत्नाकर ने किया।
व्याख्यानमाला के पश्चात 27 मार्च को आयोजित सामान्य ज्ञान महा महोत्सव में उत्कृष्ट स्थान बनाने वाले परीक्षार्थियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें वरिष्ठ वर्ग में प्रथम गुलशन सूर्यवंशी सकरेली (बाराद्वार) को 5100 रुपए की पुरस्कार राशि, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र, जोगीडीपा के हरनारायण मधुकर पिता श्री धरम लाल मधुकर द्वितीय को 2100?, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र एवं शिवा कुमार पिता श्री हरिप्रसाद जोगीडीपा तृतीय को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जूनियर (कनिष्ठ) वर्ग में प्रथम निर्भय झलरिया को 3100? मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र, पोड़ी (सीपत) के इंद्र प्रकाश शेष पिता राजेश शेष द्वितीय को 500?, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं इंदु रात्रे पिता विश्वजीत रात्रे सारागांव तृतीय स्थान को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसके साथ जे.ई. ई./ नीट के सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा के जे.ई. ई. वर्ग में सूरज कुमार पिता दिलीप कुमार परसदा (वेद) बिलासपुर ने प्रथम को 2550, मोमेंटो प्रशस्ति पत्र, राहुल सक्सेना पिता दिलीप कुमार सक्सेना सरकंडा (बिलासपुर) द्वितीय को 550, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं श्रेयांश कुमार सक्सेना पिता दिलीप कुमार सक्सेना सरकंडा (बिलासपुर) तृतीय को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। नीट में काजल झलरिया पिता जामन लाल झलरिया सारागांव प्रथम को 2550 ?,मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र, वैभवी लश्कर पिता उत्तम लश्कर बिजौर (बिलासपुर) द्वितीय को 550 ?,मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं परमेश्वर प्रसाद पिता रामकिशन सूर्यवंशी लच्छनपुर (बाराद्वार) ने तृतीय स्थान को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।


